Daktimes newspaper Bureau Maharajganj.. फिल्म मेकर लीलामणि में कलई के द्वारा फिल्म के पोस्टर में हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली के चित्र का अभद्र तरीके से चित्रण किया गया था इसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है जो कि बहुत ही आपत्तिजनक तथा धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात लगने का मामला है. इसी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने महाराजगंज जिले के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर थाने में एक शिकायत निर्माता व फिल्मेकर के खिलाफ दी है अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने बताया है की फिल्म मेकर का यह कदम दो वर्गों में वर्ग विद्वेष धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात तथा शांति व्यवस्था को खतरा पहुंचाने वाला मामला है उन्होंने इस मामले में फिल्ममेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.


134 COMMENTS

  1. We’re a gaggle of volunteers and opening a new scheme in our community. Your web site provided us with helpful info to paintings on. You’ve performed an impressive task and our entire neighborhood will probably be grateful to you.JJ’s Ducted Gas Heating Repairs and Installation 162 Mitchell Rd, Lilydale VIC 3140 0412 531 821

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here