डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो महराजगंज। वायरल विडियो में दिखाई दे रहा पिस्टल को अबतक बरामद न कर पाने वाली ठूठीबारी पुलिस अभियुक्त को बचाने के लिए पहले ही तमाम गलती कर गयी है पिस्टल को लाइसेंसी रिवाल्वर बना कर और 107/116/151 में चालान कर अभियुक्तो जेल जाने से बचाने का भरपूर मौका मुहैया कराई।
तो सोशल मीडिया में वायरल विडियो और खबर के वायरल होने पर आनन फानन में धारा तरमीम कर आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाते हुए कुछ हरकत में दिखाई दी लेकिन अभियुक्त और विडियो में दिखाई दे रहा पिस्टल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ऐसे में ठुठिबारी पुलिस की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक महराजगंज से जब फोन से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि पिस्टल बरामद करने का प्रयास करा रहे हैं।
👆👆👆👆
पुलिस अधीक्षक से फोन पर पत्रकार से वार्ता
इस संदर्भ में जब कोतवाल ठूठीबारी से वायरल विडियो के संदर्भ में बात किया गया तो उन्होंने कहां ऑडियो सुनें