डाक टाईम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा- जनपद कुशीनगर के तहसील क्षेत्र खड्डा के ग्रामसभा भैसहां में दूल्हा बने बेटे का परछावन करने के बाद देर शाम मां गश खाकर गिर गई और जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुरकहा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया बताते चलें कि ग्राम सभा भैसहां निवासी अनिल यादव की मंगलवार 5 जुलाई 2022 को शादी था देर शाम बारात की तैयारी चल रही थी घर गांव की महिलाएं दूल्हे का परछावन कर रहे थे तबतक दूल्हे की मां सिंगारी देवी पत्नी सुभाष यादव उम्र लगभग 50 वर्ष गश खाकर गिर गई काफी देर तक होश नहीं आने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को घर भिजवाया और सारे तरीके से बारात लेकर महाराजगंज जिले के ग्राम सभा रजवल के लिए रवाना हुए घर में कोहराम मच गया परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here