डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र खड्डा पुलिस की हिरासत से आरोपी मंगलवार रात फरार हो गए इसी मामले में उसे पकड़कर सरकारी जीप से पुलिस थाने ला रहे थे सिपाहियों को धक्का देकर वह रास्ते में जीप से कूदकर भाग गया मंगलवार की देर शाम खड्डा थाने के एक दरोगा भुजौली बाजार के पास से एक बाइक सवार को हिरासत में लिया पकड़े गए व्यक्ति के पास मौजूद बाइक को एक सिपाही कब्जे में लेकर थाने के लिए चल दिया और आरोपी को थाने की जीप में बैठा कर थाने के लिए ला रहे थे कि रात के लगभग 08:00 बजे जैसे ही जीप कस्बा खड्डा के मन्जू श्री टाकीज के पास पहुंची थी कि आरोपी चलती जीप में से कुद कर भाग निकला जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया तथा थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी आ गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी और इधर लोगों की भिड़ भी इकट्ठा हो गयालोग जानने के लिए उत्सुक थे कि आरोपी को किस मामले में पुलिस हिरासत में ले जा रही थीं लेकिन पुलिस बताने से परहेज कर रही थीं हिरासत में लेने वाले नायब दारोगा पी.के.सिंह ने बताया कि पीछे सिपाही के साथ बैठा था कि अचानक जीप से उतर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here