डाक टाइम्स न्यूज समाचार खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा महादेवा में गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद कटान शुरू हो गया है परक्यूपाइन सहित लगभग 25 मीटर जमीन कटने से ग्रामीणों में बेचैनी हो गई है उप जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को मौके पर नजर बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए है बाल्मीकि नगर बैराज से बुधवार शाम 4:00 बजे के लगभग
75.500 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया उस समय भैहहां गेज स्थल पर गंडक नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 95.00 मीटर से 15 सेंटीमीटर नीचे 94.85 पर था जल स्तर कम होने से बसंतपुर शिवपुर मरचहवां हरिहरपुर नारायणपुर इत्यादि गांव के लोग राहत

महसूस कर रहे लेकिन महादेवा ग्रामसभा के पास नदी ने लगभग 25 मीटर लंबाई में जमीन काट दी है जो करीब ₹20000000 (दो करोड़ रूपये) खर्च कर बाढ़ खंड ने नदी किनारे कटान रोकने के लिए परक्यूपाइन लगाया है इसका कुछ असर भी रहा लेकिन 2 दिन में नदी कटान शुरू कर दिया है ग्रामसभा महादेवा के प्रधान प्रतिनिधि नथूनी ने बताया कि बुधवार को उपजिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह से मिलकर कटान की जानकारी देते हुए बचाओ की मांग किए है उप जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को मौके पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिएहुए हैं नायब तहसीलदार रवि यादव का कहना है कि कटान की जानकारी प्राप्त हुई है बाढ़ खंड को इसकी जानकारी दे दी गई है तथा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Hey there, I think your website might be having browser compatibility issues.
When I look at your blog in Safari, it looks fine
but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping.
I just wanted to give you a quick heads up! Other then that,
great blog!
Let me give you a thumbs up man. Can I show my hidden information on amazing
values and if you want to have a checkout and also share valuable info
about how to change your life yalla lready know follow me my fellow commenters!.