महाराजगंज 10 जुलाई। नव सृजित नगर पंचायत चौक एवम नगर पालिका परिषद महाराजगंज के सर्वांगीण विकास के लिए आज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से उनके आवास पर मिलकर की आवश्यक कार्यो व समस्या से संबंधित पत्रक सौंपा। विधायक ने कहा कि हमारा जनपद पूर्वांचल का प्राकृतिक संपदाओं से भरपूर जिला है किंतु विकास की किरण नही पहुंची है। नगर पंचायत चौक नव सृजित नगर पंचायत है।जंगल के समीप स्थित चौक नगर पंचायत में समुचित जल निकासी की समस्या है। वार्डो में नालियों एवम सी सी रोड का आभाव है।नगर पंचायत में पथ प्रकाश का भी अभाव है।चूंकि यह नगर पंचायत माननीय मुख्य मंत्री जी की छावनी क्षेत्र में स्थित है। यहां गुरु गोरक्षनाथ जी महाराज जी का पावन मंदिर भी स्थित है जो लोगो के आस्था का केंद्र है।नगर पंचायत के समीप स्थित जंगल में भगवान बुद्ध से संबंधित राम ग्राम , कन्हैया बाबा स्थान आदि बौद्ध कालीन अवशेष भी मौजूद है । भविष्य में पर्यटन स्थल के रूप में चौक नगर पंचायत अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में नगर पंचायत चौक में विकास की दरकार है। हमारे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी जी भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह ,राम ग्राम एवम कन्हैया बाबा स्थान को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे है।विधायक ने कहा कि चौक नगर पंचायत नव सृजित नगर पंचायत है जहा विकास की बहुत आवश्यकता है । निकट भविष्य में अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाएगा देश विदेश से पर्यटक भी आयेंगे तथा नगर पंचायत के समीप स्थित जंगल भी सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग सेंचुरी घोषित है पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग ने पर्यटकों को जंगल की सैर कराने की योजना को भी मूर्त रुप दे दिया है। ऐसे में ऐसे में चौक नगर पंचायत का विकसित होना आवश्यक है। विधायक ने कहा कि नगर पालिका परिषद महाराजगंज में जल निकासी की बहुत समस्या है जिसका समुचित निदान आवश्यक है।नगर क्षेत्र में पथ प्रकाश हेतु विद्युत पोल का आभाव है ।कई वार्डो में बास बल्ली के सहारे काम चल रहा है। नगर विकास मंत्री ने कहा कि विकास में कमी नहीं आने पायेगी जल्द समस्याओं को दूर किया जाएगा।
<img src="https://www.daktimes.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220625-WA0009.jpg" alt="" width="1280" height="517" class="alignnone size-full
I’ve been browsing on-line more than three hours these days, but I never discovered anyy fascinawting article like yours.
It is pretty value sufficient for me. In myy opinion, if
all website owners and bloggers made excellent content material as you probably did, the net shall bee a lot more useful
than ever before.
web site
bookmarked!!, I really lke your site!
web site
I constantly spent my half ann hour to read this blog’s content daily
alonhg with a cup of coffee.
web page