डाक टाईम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर। आज दिनांक 14 जुलाई 2022 दिन बृहस्पतिवार को समय लगभग शाम के 7:20 बजे खड्डा वार्ड नंबर 06 निवासी निवासी स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया लाल वर्मा पुत्र पुजारी लाल वर्मा उम्र 68 वर्ष को खड्डा छितौनी मार्ग के बीच नौका टोला बंधे के पास बदमाशों ने गोली मार दी। गोली कन्हैया लाल वर्मा के बाएं हाथ के कोहनी के नीचे लगी है। गोली लगने के बाद आवाज सुनकर आए लोगों ने कन्हैया लाल वर्मा को खड्डा के तुरकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर मुकेश कुमार व फार्मासिस्ट मनोज कुमार उपस्थित रहे। जिन्होंने कन्हैया लाल वर्मा के गंभीर हालत को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।


2 COMMENTS

  1. An added important part is that if you are a senior, travel insurance for pensioners is something you need to really look at. The elderly you are, the greater at risk you are for having something awful happen to you while overseas. If you are not covered by some comprehensive insurance policies, you could have quite a few serious difficulties. Thanks for giving your good tips on this web site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here