डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। एयरपोर्ट परिसर में उग आए बड़ी-बड़ी घासों की कटाई सुबह से ही सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी। इस क्रम में जेसीबी मशीनों द्वारा भी सफाई कार्य करवाया जा रहा था । जिलाधिकारी ने सफाई कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित डीपीआरओ कर्मचारी नंदू मिश्रा को ब्लाकवार सफाई कर्मचारियों की टोली बनाने हेतु निर्देशित किया तथा टोली बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। वहां उपस्थित प्रभागीय वन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव को वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया गया। विदित है कि एयरपोर्ट परिसर में भगवान बुद्ध से संबंधित पौधों के रोपण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है जिससे पर्यटकों को एयरपोर्ट परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बुद्ध के जीवन से जुड़े पेड़ पौधों की जानकारियां भी हासिल हो सके।
Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु...