डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर। जिला सहकारी बैंक शाखा कसया में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील कसया सहकारी बैंक का स्वच्छ परिसर देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि परिसर देख सफाई का अंदाजा हो रहा है।उन्होनें कहा कि आज की तारीख में कॉपरेटिव बहुत सक्रिय होती जा रही है। इसे और मजबूत करना है। गांव की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने में सहकारी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आप लोग जिस प्रकार का कार्य अभी कर रहे हैं उसे आगे भी करते रहिये। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से किसी भी प्रकार की कोई मदद हो तो निःसंकोच कहे। इस अवसर पर चेयरमैन कोऑपरेटिव ललन मिश्र ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब भी आवश्यकता पड़ती है डी एम समय देते हैं। कॉपरेटिव के कार्यो को करने के लिए तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर ए आर कॉपरेटिव ने भी जिलाधिकारी को धन्यवाद अर्पित किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी व चेयरमैन कॉपरेटिव द्वारा सहकारी बैंक कसया परिसर में आम, लीची, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाए गए।
जिला सहकारी बैंक शाखा कसया में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

The crux of your writing while appearing reasonable in the beginning, did not really sit perfectly with me personally after some time. Someplace within the sentences you managed to make me a believer unfortunately only for a while. I nevertheless have got a problem with your leaps in logic and you might do well to fill in those gaps. If you can accomplish that, I will certainly be fascinated.