जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समस्त अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली गयी। उक्त बैठक में सड़क के किनारे गंदगी के संदर्भ में उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि सड़कों के किनारे कूड़े ना देखें, साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो, सड़कों के किनारे की गंदगी को एक अभियान चलाकर पूरा करें , जगह चिन्हित करके सफाई अभियान चलावे।
उन्होंने कहा कि साफ सफाई का कार्य नियमित तौर पर शुरू करवाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आपका शहर है आपका कस्बा है कहीं गंदगी ना दिखे। बरसात का समय है कहीं भी गंदगी पाए जाने पर उसको त्वरित निस्तारन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस क्रम में कुछ जगहों पर हाईवे के किनारे कूड़ा जलाने की शिकायतों को भी संज्ञान में लेते हुए उन्होंने अधिकारीयों को निर्देशित किया कि इस प्रकार की समस्याओं का निस्तारण हो। इस क्रम में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को भी कहा कि सड़क के किनारे अवस्थित गांव व अन्य ग्रामों में भी गंदगी ना रहे। उन्होंने गांव/ शहर की ऐसी मुख्य जगह को चिन्हित कराने को कहा जहां का सौंदर्यीकरण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया है कि विद्यालय जो पहले रूरल एरिया में आते थे क्षेत्र विस्तारीकरण के बाद नगरीय क्षेत्र में आए हैं उनके गेट की बाउंड्री करवाई जाए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने भी सभी अधिशासी अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाकर हर चौराहे की साफ सफाई हेतु अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया।
Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समस्त अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली...