डाक टाइम्स न्यूज समाचार खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील पर आयोजित तहसील दिवस में पीड़ित महिला ने लिखित तहरीर देकर उप जिलाधिकारी भावना सिंह से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित महिला ने लिखित तहरीर में दर्शाया है कि हमारा पति हमको छोड़कर बाहर चला गया और हमारे दो बच्चे हैं जो कि अभी नाबालिक हैं तथा हमारे पति हमको शादी का झांसा देकर 10 साल तक अपने पास रखे थे जबकि दो बच्चा भी पैदा हुए हैं उसके बाद हमारे पति हमारी सारा सामान आधार कार्ड बैंक पासबुक एवं घर में रखा सारे सामान को जला दिया तथा हमको छोड़कर फरार हो गया हैं कुछ दिन इंतजार करने के बाद जब मैं पता लगाते हुए उसके गांव आ गई तो पता चला कि वह घर पर नहीं है मैं सारी दास्तान उसके मां-बाप से बताई तो उसके मां बाप ने हमको घर से बाहर निकाल दिए ठीक उसी दिन से मैं उसी गांव में शौचालय में, कभी स्कूल तो कभी मंदिर में रहती हूँ अभी अपना गुजर-बसर कर रही हूं जबकी हमारे दो बच्चे हैं उनका आधार कार्ड नहीं होने से बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं हो पा रहा है हमको रहने का कोई स्थाई जगह भी नहीं है मैं किसी तरह से रो-रो कर अपना दिन काट रही हूं मैंने थाना से तहसील और जिले तक कई बार जाकर प्रार्थना पत्र दिया मगर कोई भी अधिकारी हमारे प्रार्थना पत्र को संज्ञान में नहीं लिए मैं कहां जाऊं और कहां रहूं मेरा कोई ठिकाना नहीं है हमारे लिए इस संसार में कोई जगह दिखाई नहीं दे रहा है ग्राम प्रधान से मैंने कई बार सिफारिश कि लेकिन वह भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

7 COMMENTS

  1. Türkçe konuşmalı anne oğul pornosu izle. Şebnem 👄 henüz 22
    yaşındayım çok azdım! beni ilk arayan çok şanslı Telefon Numaram:
    43. 00:00. 00:00. Editör: porno. türkçe konuşan sikiş türkçe
    konuşmalı anne oğul pornosu izle porno izle türkçe konuşmalı anne sex türkçe, konuşmalı, anne, oğul.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here