डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के विकासखंड खड्डा अंतर्गत नारायणी नदी के पार ग्राम सभा शिवपुर के जंगल टोला में दूध गर्म करते समय आग लग गई आग लगने से अट्ठारह परिवारों का घर-गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तथा आवागमन का रास्ता ठीक नहीं होने के कारण फायर-ब्रिगेड की कोई गाड़ी मौके

पर पहुंच नहीं सकती बताते चलें कि थाना खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा शिवपुर के जंगल टोला में सुलेमान के घर चुल्हे पर दूध गर्म किया जा रहा था कि इसी दौरान उनके घर में आग लग गई और यह आग देखते ही देखते अपना विकराल रूप धारण कर लिया तथा इस आग

से रमाशंकर,शिव कुमार रोजाहिम, फरहाद, यासीन, शिवदयाल, गोरख, अलाउद्दीन, बिकाऊ, मुमताज, मुनव्वर, मुस्माति कुसमी, इमामुद्दीन, तेतरी, फत्ते मोहम्मद, सलीम,अनवर आदि के घरों में आज के घरों में आग लग गई गांव में आग लगी देख ग्रामीण भयभीत हो गए तथा आग बुझाने के कार्य में लगे लग गए गांव में लगी आग को देखते हुए शिवपुर चौकी पर तैनात उप निरीक्षक भगवान सिंह सिपाहियों के साथ आग बुझाने में लगे रहे जिससे किसी की जान नहीं गई इस आग ने 18 परिवारों का लगभग लाखों रुपए से ऊपर का सामान जला डाला है किसी का भी किसी प्रकार का कोई सामान नहीं बचा है उक्त की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी खड्डा को राहत कार्य तत्काल प्रारम्भ करा देने का निर्देश दिए जिस पर लेखपाल मुरली मनोहर ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here