डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो महराजगंज।
निचलौल रेंज में बेतों का कटान बदस्तूर जारी है निचलौल रेंज के जंगलों से काट कर खड्डा के पकड़ी में आज दिनांक- 19-07-2022 को समय लगभग 01:00am बजे मुखबीर की सूचना पर बेंत लदी ट्रेक्टर ट्राली को मदनपुर से पीछा करते हुए खड्डा थाना अंतर्गत ग्राम पकड़ी में अमित के ठेकी पर पकड़ा गया।सभी अभियुक्त बेंत लदी ट्रेक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गए। लगभग 400 बंडल बेंत मय ट्रेक्टर ट्राली न0-UP57 AX 2822 सहित निचलौल रेंज कैंपस लाया गया।इस बरामदगी में वन सुरक्षा प्रभारी कासिम अली,अमर विश्वकर्मा,राजेश यादव,शुक्ला,व निचलौल रेंज के आशीष सिंह वन रक्षक व अमित पाण्डेय वन रक्षक मौजूद रहे।
इस अवैध कटान के संदर्भ में जब रेंजर निचलौल से बात किया गया तो उन्होंने ने कहा कि मात्र 275 बंडल बेंत ही बरामद हुआं है जबकि वन विभाग के सेंचुरी एप पर वन सुरक्षा प्रभारी द्वारा लगभग 400 बंडल बेंत की बरामदगी बताया गया है
यह पहली बार नहीं है कि वन सुरक्षा टीम द्वारा बरामद बेंत रेंज कैम्पस निचलौल पहुंचने पर कम हुआ है इसके पुर्व भी वन सुरक्षा टीम द्वारा 606 बंडल बेंत निचलौल रेंज के अंतर्गत बरामद हुआ था लेकिन रेंज कैम्पस में पहुंचने पर मात्र 330बंडल का ही रेंज केस कटा गया है।
Nice post. I learn something new and challenging on sitesI stumbleupon on a daily basis. It will always be helpful to read througharticles from other writers and use something fromother web sites.Very good article. I’m dealing with a few of theseissues as well..