डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो महराजगंज। अजीबोगरीब कार्य शैली के लिए विख्यात सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराजगंज लोक हित और जन हित के कार्यों के लिए जहां नियमों का हवाला देते हुए आम जन मानस को उलझाने का कार्य करता है तो वहीं उसकी नाक के नीचे सोहगीबरव में

पाकड़ के पेड़ से पचपेड़वा तक सीमावर्ती सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य वर्क कोड 3152003078/RC/948486255823323643 द्वारा प्रधान सोहगीबरवां द्वारा विना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए ही जे सी बी मशीन द्वारा जंगलो को खोद कर मिट्टी कार्य कराया जा रहा है।

लेकिन नदियों के कटान हुए आम जनमानस की नीजी भूमि पर बालू खनन करने पर 29-11-2017 के शासनादेश का हवाला देकर अवरूद्ध कर दे रहा है। ऐसे में वन विभाग का कार्य शैली सवालों के घेरे में खड़ा है और वन विभाग की नीति पर प्रश्न चिन्ह उठना लाजमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here