डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के नारायणी नदी पार ग्राम सभा शिवपुर निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति का नदी किनारे झोपड़ी में लटकता हुआ शव मिला है।खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के नदी पार ग्राम सभा शिवपुर निवासी सुखल पुत्र भग्गू उम्र 60 वर्ष का नारायणी नदी किनारे बनी झोपड़ी में फंदे से शव लटकता हुआ मिला है।
ग्रामीणों ने देख कर शिवपुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक भगवान सिंह को सूचित किया। जिस पर एसआई भगवान सिंह मौके पर पहुंच कर झोपड़ी में लटकते हुए शव को देखा तो उसकी गर्दन पीछे की तरफ मुड़ी हुई थी। शव को खड्डा पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। इस संबंध में एसआई भगवान सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है उसके बाद ही यह पता लगेगा कि हत्या है या आत्महत्या।

1 COMMENT

  1. Can I simply say what a comfort to find someone that actually understands what theyre discussing on the net. You actually realize how to bring a problem to light and make it important. More and more people really need to read this and understand this side of your story. I was surprised that youre not more popular since you definitely possess the gift.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here