डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
आज अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।उक्त अवसर पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पिछले किसान दिवस में प्राप्त 17 प्रकरण में से 13 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। इस क्रम में कृषक सुप्रियमय मालवीय द्वारा अवगत कराया गया कि केले की फसल ना बोने के बाद भी फसल बीमा प्रीमियम काट लिया गया है। जिस संबंध में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिस कृषक बंधु द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया गया है उसका प्रीमियम बैंक द्वारा काट लिया जाता है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2022 हेतु दिनांक 31 जुलाई 2022 तक बीमा प्रीमियम हेतु समय निर्धारित है,परंतु कृषक बंधु द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2022 तक लिखित रूप से संबंधित बैंक को अवगत करा देते हैं तो उनका प्रीमियम नहीं कटेगा। इस क्रम में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि द्वारा जनपद को सूखा घोषित करने की मांग की गई । इस संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सूखाग्रस्तता के संबंध में शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है। इस क्रम में कृषक जगदीश मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि नहर में पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा कहा गया में पानी आ रहा है किंतु बीच में नहर काट दिए जाने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नहरों की कटाई कर रहे व्यक्तियों पर एफ0 आई0 आर0 की कार्यवाही कराई जाए। कृषक महेंद्र मणि त्रिपाठी के सवाल पर अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में डीजल पम्पसेट से सिंचाई करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अंत में अपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक व शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करें। किसान बंधुओं एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी/ भूमि संरक्षण अधिकारी बाबूराम मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य अनंत यादव, जिला गन्ना अधिकारी, डिप्टी आरएमओ विनय प्रताप सिंह, सहायक अभियंता नलकूप, सहायक अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला प्रबंधक फसल बीमा कंपनी, कृषक बंधु आदि उपस्थित रहे। किसान दिवस के अवसर पर आपदा विशेषज्ञ रवि राय द्वारा कृषकों को आपदा पूर्व व दौरान अपनाए जाने वाले उपायों के संदर्भ में बताया गया। उन्होंने आपदा के प्रकारों का भी वर्णन किया तथा आपदा पूर्व बचाव हेतु दामिनी एप को डाउनलोड करने हेतु सलाह दी, जिससे आपदा पूर्व चेतावनी से कृषकगण अवगत हो सकें।