डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को आधार नंबर एकत्र करने के अतिरिक्त अपने आवेदन पत्र फॉर्म 6 बी जमा करने हेतु विशेष कार्यक्रम।
अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अतः बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को आधार नंबर एकत्र करने के अतिरिक्त अपने आवेदन पत्र फॉर्म 6 बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो रहे मतदाताओं से स्वैछिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07 अगस्त 2022 (रविवार) एवं दिनांक 21 अगस्त 2022 (रविवार) को विशेष कैंप का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले विशेष कैम्प दिवस पर आधार नंबर एकत्र किए जाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी।
As I site possessor I believe the content material here is rattling fantastic , appreciate it for your hard work. You should keep it up forever! Best of luck.