डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड खड्डा में दिनांक 22 जुलाई 2022 दिन शनिवार को विकासखंड खड्डा परिसर में गरीबी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में गरीब ,असहाय, निर्धन परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए इस मांग को लेकर धरना/प्रदर्शन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी खड्डा विनीत यादव को मांग पत्र सौंपा गया।

गौरतलब है कि दिनांक 19 जनवरी 2021 को एक ज्ञापन पत्र गरीबी मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को दिया था जिस ज्ञापन के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने पत्रांक संख्या 1999 GC/ज्ञापन/2020-21 दिनांक 24 फरवरी 2021 को खंड विकास अधिकारी खड्डा को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया लेकिन किसी भी समस्या का समाधान व सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे मनरेगा कार्ड, शौचालय, आवास, पेंशन उपलब्ध नहीं कराया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पत्र का अवहेलना या नजरअंदाज किया गया । इसी कारण आज दिनांक 22 जुलाई 2022 को पुनः गरीबी मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने ब्लाक परिसर में एक बैठक करके ज्ञापन पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंप कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की मांग की, तथा चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ब्लॉक के अधिकारी सहित शासन/प्रशासन की होगी। इस दौरान सुदामा सिंह पटेल, इंदु देवी ,दुलारी देवी, ललिता देवी,यशोदा देवी,गुड्डीदेवी, रीता देवी,अनीता देवी, निर्मला देवी, शिल्पा देवी,माला देवी आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।


6 COMMENTS

  1. En iyi Afrikalı XXX Sitesi. 01:57. Grimy skinned boneable african took a huge white manhood for
    a job porn tube. 05:59. The gazoo neighborhood tube xxx.

    12:03. Dagfs hypnotizing swarthy noemie bilas rides a white prick out-of-doors porn. 10:12.
    Bangnolly africa sexual intercourse with african dark-skinned youth
    student in an uncompleted.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here