डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो महराजगंज।
जनपद महराजगंज में संचालित बालिका शिक्षा अभियान के तहत तहत कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के,डी सी रूद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संचालित होकर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है,जहां इनके संरक्षण में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के एकाउंटेंट की जिम्मेदारी निभाने वाले जिम्मेदार भ्रष्टाचार की कड़ी बने हुए हैं।
ताज़ा मामला जनपद महराजगंज के निचलौल विकास खंड के अंतर्गत पड़ने वाले कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वनग्राम टिकुलहीया टोंगरी का है जहां का एकाउंटेंट भ्रष्टाचार का कारक बना हुआ है आए दिन मनमाने तरीके से नियमों के विरुद्ध विद्यालय की बिजली विद्यालय के बगल में वर्ष भर से निर्माणाधीन विद्यालय को दिया गया जिससे आवासीय विद्यालय को विद्युत विल का भुगतान 30 से 32 हजार प्रति माह अधिक करना पड़ा तो वहीं लगभग 35 से 40 बालिकाओं का नामांकन फर्जी तरीके से कर समस्त सुविधाओ का फर्जी भुगतान कर लिया गया जिसका खुलाशा तब हुआ जब किसी अवकाश पर विद्यालय बंद होता है और विद्यालय से क्षेत्र के लोगो के घर काल आता है,कि स्कुल बन्द हो रहा है आइए और अपने लड़की को ले जाइए और पुन: साल भर स्कुल से काल आता है कि स्कुल खुल गया है अपने लड़की को पहुचा दिजीए नाम न छापने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया कि अक्सर शराब के नशे में विद्यालय परिसर में आने वाले एकाउंटेंट गार्ड रूम में ठेकेदार का सीमेंट रखवा देते है शिकायत पेटी तोड़ दिया गया है बच्चे कोई शिकायत करतें हैं तो उन्हें मारा पिटा जाता है।
इस संदर्भ में जब डी सी रूद्र प्रताप सिंह से फोन पर बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि मामलों की जानकारी है अगर बिजली दे दिया गया है तो आप को क्या परेशानी है अगर और जानकारी लेनी है तो आफिस आए।