• पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा आज दिनांक 22.07.2022 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
👉1.आपरेशन तमन्चा के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करें तथा गौ-तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय साथ ही साथ अज्ञात अभियोगों को कम से कम समय में वर्क आउट किया जाय।
👉2.हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी व अपहरण के अपराधों पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉3.अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण, मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची शराब के बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन पर शत् प्रतिशत रोक लगायी जाय।
👉4.जनसुनवाई पोर्टल/IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया जाय, किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने दिया जाय।
👉5.भूमि संबंधी विवाद की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर यथोचित निस्तारण करायें तथा भूमि विवाद रजिस्टर पर ऐसे विवादो का इन्द्राज करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉6.अपने-अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों का सत्यापन कराकर डोजियर तैयार करायें।
👉7.ग्राम प्रहरी के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनको उनके क्षेत्रों में सक्रिय करें ताकि रात्रि में किसी प्रकार की घटना न होने पाये।
👉8.आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
👉9. धारा 363/366 भादवि से सम्बंधित अभियोगों में अपहृता के शीघ्र बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
👉10. मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सभी थानों पर महिला सुरक्षा विशेष दल का गठन किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए महिलाओं की सुरक्षा हेतु उनमें जागरुकता फैलायें एवं महिला हेल्पलाइन नम्बरों आदि का व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, आशुलिपिक, व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here