डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो महराजगंज।
जनपद महराजगंज में मनरेगा घोटाले में निलम्बित डी सी मनरेगा अनिल कुमार चौधरी पर हुई कार्रवाई से बौखलाया बी डी ओ अपने दामन को बचाने के लिए करा रहा तथ्य हीन एफ आई आर ।
जनपद महराजगंज में मनरेगा योजना में घोटाले कोई नयी बात नहीं है आए दिन मनरेगा घोटाले सुर्खियों में रहता है और जब दायरा उच्चाधिकारियों तक पहुंचता है तो उच्चाधिकारियों द्वारा निचले पायदान पर बैठ सबसे कमजोर कड़ी को बली का बकरा बना दिया जाता है और एफ आई आर दर्ज करा दिया जाता है।
दिनांक 23-07-2022 को रात के 22.59 मिनट निचलौल थाने पर दर्ज मुकदमा वर्तमान में बृजमनगंज ब्लाक में तैनात ए पी ओ, शिव प्रकाश सिंह द्वारा कराया गया है जबकि वर्तमान एपीओ शिवेंद्र प्रताप सिंह सुर्य वंशी भी मिठौरा ब्लाक में कार्यरत है ऐसे में बृजमनगंज एपीओ से एफ आई आर दर्ज कराना संदेह को जन्म दे रहा है जीस आरोप में रोजगार सेवक खुशबुद्दीन के उपर एफ आई आर दर्ज किया गया है उसमें माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से स्थगनादेश 9033/2022 दिनांक 13-06-2022 पारित किया गया है ऐसे में एफ आई आर दर्ज होना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का अवमानना है।
This is a very well-researched post! amazing ringtone download
Mom didn’t understand why no one else wanted a hot tub full of jello.