डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.07.2022 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तों 1.वारण्टी रामाज्ञा पुत्र मेवा सा0 कठघरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 2.रामचन्दर पुत्र मेवा सा0 कठघरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 3.प्रमोद कुमार उर्फ मार्शल पुत्र ढोढई गोड़ सा0 कठघरही (कई टोला) थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 4.सुकट पुत्र बालकिशुन सा0 रामकोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 5.बहादुर पुत्र सोमारीत सा0 फरना थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
रामकोला जनपद कुशीनगर गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 कन्हैया कुमार यादव,उ0नि0 शेषनाथ यादव, उ0नि0 संदीप कुमार सिंह, उ0नि0 मिथिलेश प्रजापति थाना, का0 अरविन्द यादव, का0 चौधरी रामप्रवेश, का0 शुभेन्द्रु उपाध्याय, का0 मनीष कुमार राय, का0 धर्मेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उपस्थित रहे।


6 COMMENTS

  1. Whether it’s coffee, tea, energy drinks or other caffeinated
    products, all of these beverages have the potential to increase heart
    rate. They might also cause other side effects, such as headache,
    nausea and anxiety. That being said, moderate caffeine intake isn’t usually associated
    with such side effects.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here