डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर।
- तहसील भवन के साथ अधिवक्ता चेंबर का हो निर्माण- कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील खड्डा
आज दिनांक 25 जुलाई 2022 दिन सोमवार को कलेक्टर बार एसोसिएशन तहसील खड्डा के अधिवक्ताओं ने नए निर्माण हो रहा है तहसील भवन में अधिवक्ता चेंबरबनाने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। अधिवक्ताओं ने अपने दिए गए ज्ञापन पत्र में लिखा है कि खड्डा तहसील के भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है किंतु जेई से बात करने पर संज्ञान में आया है कि यहां न तो अधिवक्ता का चेंबर बैठने का स्थान निर्धारित है और न ही निर्माण होना है और न ही कोई टीनशेड की व्यवस्था है और न ही कोई बजट आया है।अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि अधिवक्ता के बिना तहसील भवन का निर्माण अगर हो जाएगा तो कौन तहसील में आएगा। अधिवक्ताओं ने तहसील भवन के निर्माण के साथ-साथ अधिवक्ता हेतु चेंबर/बैठने का स्थान निर्धारित कर निर्माण कराने की मांग की है। इस दौरान अनूप मिश्रा ,ज्योतिर्मय मालवीय ,हीरालाल कुशवाहा, कुमुद चंद्र शर्मा, अवधेश, नित्यानंद पांडेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
















Get $30 for the first deposit Get $30 once completing the first deposit
gate io