डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी राज्य स्तरीय समिति के विचारार्थ जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम जो प्रदेश के सभी जनपदों में लागू होना है इसके अंतर्गत 15 किलोमीटर के वैसे क्षेत्र को आच्छादित किया जाना है जिन क्षेत्रों में 25% से ज्यादा अल्पसंख्यक
आबादी निवास करती है। यह एक समुदाय आधारित कार्यक्रम है जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य , खेल, सैनिटेशन, महिला केंद्रित योजना से संदर्भित प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाना है। बैठक में जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स में 33 से 40% संसाधन का इस्तेमाल महिला/बालिका केंद्रित होगा । उक्त प्रोजेक्ट्स हेतु विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य व केंद्र स्तरीय समिति कार्य करेगी। जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा ब्लॉक लेवल कमिटी योजना बनाएगी फिर आगे वह जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय और केंद्र स्तरीय
