गोरखपुर।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए निर्देशित किया कि जनपद के विकास की गति जितनी तेज होगी, प्रदेश का विकास उतनी शीघ्रता से होगा। प्रदेश में चल रही परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। समय के साथ सड़क कनेक्टिविटी को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को विभागीय समन्वय से दूर कर कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारियों से कहा कि जनपद में चल रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार का अवरोध नहीं आना चाहिए जिससे समय बद्ध तरीके से जनपद के विकास कार्यों को कराया जा सके और योजनाओं का लाभ जनपद वासियों को दिया जा सके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख रूप से मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह सीएमओ आशुतोष दुबे सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।