डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा गुंडा नियंत्रण अधिनियम- 1970 की धारा 3/4 के अंतर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरुद्ध संबंधित थाने से गंभीर अपराध पंजीकृत है, को लोके शांति के दृष्टिगत गुंडा घोषित किया गया है।
इस क्रम में
1.जाबिद अंसारी, पुत्र मकसूद अंसारी, पता- वार्ड नंबर 16, भडंगवा हाटा, थाना कोतवाली हाटा, जनपद कुशीनगर
2.जय हिंद, पुत्र-परशुराम चौहान, ग्राम करमही, थाना कोतवाली हाटा, जनपद कुशीनगर
3.सुमंत चौबे, पुत्र- राजेंद्र चौबे, निवासी -फरदहा, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर
4.मारकंडेय चौबे, पुत्र राजेंद्र चौबे, निवासी- फरदहा, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर को लोक शांति के दृष्टिगत गुंडा घोषित किया गया है।
इन सभी को 26 जुलाई 2022 को निर्गत आदेश के तहत गुंडा घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here