डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा कराये गए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग/सर्वेक्षण के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर पुलिस की कार्य प्रणाली (ट्विटर, डॉयरेक्ट पोल, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस0 एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों (प्रथम सूचना रिपोर्ट/एनसीआर) के सम्बन्ध में पूर्व में कराये वोटिंग में जनपद कुशीनगर को डायरेक्ट पोल पर 2585, ट्वीटर पोल पर 2055, वादियों द्वारा पंजीकृत कराए गए एफ0आई0आर0/एन0सी0आर0 पर 411, पासपोर्ट और चरित्र प्रमाणपत्र में 893 व आई0जी0आर0एस0 में 1726 व्यक्ति कुल 7670 व्यक्तियों द्वारा अपना अपना फीड बैक दिया गया । कुशीनगर पुलिस के कार्यों का मूल्यांकन कराया गया जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करके महिला थाना प्रथम स्थान प्राप्त किये, इसी प्रकार क्रमशः दूसरे स्थान पर थाना हाटा, तीसरे स्थान पर थाना रामकोला, 04. थाना विशुनपुरा, 05. थाना पटहेरवा, 06. सेवरही, 07. नेबुआ नौरंगिया, 08. कप्तानगंज, 09. हनुमानगंज, 10. जटहां बाजार, 11. खड्डा, 12. कसया, 13. तरयासुजान, 14. अहिरौली बाजार, 15. को0पडरौना, 16. तुर्कपट्टी, 17. कुबेरस्थान, 18. बरवापट्टी स्थान प्राप्त किये |
Undeniably imagine that which you stated. Your favorite justification seemed to be at the web the simplest thing to take into account of. I say to you, I definitely get irked while folks think about issues that they plainly don’t recognise about. You managed to hit the nail upon the highest as neatly as outlined out the whole thing with no need side effect , other people could take a signal. Will probably be back to get more. Thank you