डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.07.2022 को थाना रामकोला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0नं0 2838/1996 धारा 324/504/506 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त भगवन्त पुत्र मैनेजर कुशवाहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में SHO नीरज कुमार राय, उ0नि कन्हैया लाल यादव, हे0का0 अजिमुल्लाह खान, का0 अंगद यादव, का0 रवि कुमार यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, म0का0 शैलजा तिवारी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उपस्थित रहे।
This was a great read! Future ringtone free