डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 28.07.2022 को थाना खड्डा पर उपजिलाधिकारी खड्डा श्रीमती भावना सिंह, क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, प्र0नि0 खड्डा दुर्गेश सिंह, अवर अभियन्ता विद्युत विभाग, क्षेत्र के ताजियादार व सम्भ्रान्त व्यक्तियों की मौजूदगी में त्यौहार मोहर्रम व श्रवण मास के सम्बन्ध में बैठक किया गया। बैठक के दौरान त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यापक चर्चा किया गया।
सभी ताजियादारों से त्यौहार के दौरान आने वाली समस्यों के सम्बन्ध में पूछा गया व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश से सभी ताजियादारों को अवगत कराया गया। उपजिलाधिकारी महोदय खड्डा व क्षेत्राधिकारी महोदय खड्डा थानाध्यक्ष खड्डा मय पुलिस टीम के कस्बा खड्डा जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया तथा कस्बा खड्डा में फ्लैगमार्च किया गया है।
Like it