डाक टाइम्स न्यूज समाचार खड्डा/कुशीनगर।
मार्ग संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन में आज दिनांक 28 जुलाई 2022 दिन बृहस्पतिवार को राजश्री मैरिज हाल में विकासखंड खड्डा की महिला प्रतिनिधियों के साथ संस्था की आई हुई टीम ने प्रशिक्षण कार्यशाला को दूसरे दिन भी जारी रखा संस्था में कार्यरत अधिवक्ता दिव्यांशी पाठक ने प्रतिभागियों को योजना अस्पृश्यता अपराध अधिनियम अनुसूचित एवं जनजाति पर अत्याचार निवारण अधिनियम तथा आरटीआई एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। ततपश्चात पूजा टमटमाने ने लोगों को घरेलू हिंसा समता और समानता के विषयों पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को जागरूक किया। इस क्रम में अंकिता मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराएं इस कार्यक्रम की पारदर्शिता से प्रेरित होकर आए हुए सभी प्रतिभागियों ने मार्ग संस्था से जुड़ गए जो अब संस्था के लिए सामुदायिक न्याय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम का समापन महिला सम्मान महिला अधिकार तथा हम सब एक हैं के नारे के साथ किया गया।
Your means of telling the whole thing in this piece of writing
is actually pleasant, all can effortlessly be aware of it,
Thanks a lot.