डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
आज दिनांक 29.07.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा नेतृत्व में थाना पटहेरवा, थाना को0पडरौना पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा थाना पटहेरवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 223/2022 धारा 302/394/411 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजन पाण्डेय पुत्र बृजनरायन पाण्डेय निवासी तैतरिया थाना बिजयपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को भानपुर लोहरवलिया चौराहे से 200 मीटर दक्षिण से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP 52 Y 429 , 27 अदद अंगूठी सफेद धातू, 21 अदद विछिया सफेद धातू, 42 अदद पायल का घूँघरू सफेद धातू, 01 अदद मंगल सूत्र पीली धातू, 32 अदद नाक की कील पीली धातू, एक अदद विजिटिंग कार्ड MK ज्वैलर्स नाम का, 1637 रूपये नगद, 01 अदद कीपैड मोबाइल व 01 अदद आला कत्ल चाकू के साथ बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया।*
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार राज्य में लूट, हत्या व चोरी की घटना कारित किये थे। लूटे व चोरी किये गये माल को प्रायः अलग-अलग स्वर्ण व्यापारियों को बेचते थे। इसी क्रम में दिनांक- 06.06.2022 को रात्रि में करीब 12 बजे के बाद व्यवसायी जयराम वर्मा के पास माल को बेचने के लिए आया था वहां आपस में दोनों के बीच रुपये को लेकर कुछ विवाद हुआ इसी आक्रोश में आकर अभियुक्त द्वारा स्वर्ण व्यवसायी जयराम वर्मा की हत्या कर दिया।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 223/2022 धारा 302/394/411 भादवि0
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
राजन पाण्डेय पुत्र बृजनरायन पाण्डेय निवासी तैतरिया थाना बिजयपुर जनपद गोपालगंज (बिहार)
*बरामदगी का विवरण-*
01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP 52 Y 429 जिसका रंग काला व लाल हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर, चैचिस नं0 05CAAMO2922 व इंजन नं0 05CAAMO2820, 27 अदद अंगूठी सफेद धातू, 21 अदद विछिया सफेद धातू, 42 अदद पायल का घूँघरू सफेद धातू, 01 अदद मंगल सूत्र पीली धातू, 32 अदद नाक की कील पीली धातू, एक अदद विजिटिंग कार्ड, 1637 रूपये नगद, 01 अदद की पैड मोबाइल व 01 अदद आला कत्ल चाकू के साथ बरामद।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 194/2021 धारा 323/392/411/413/414 भादवि0 थाना भटनी देवरिया
2.मु0अ0सं0 02/2022 धारा 323/392/411/414/120बी भादवि0 थाना बघौच घाट देवरिया
3.मु0अ0सं0 03/2022 धारा 41/411/413/414/120बी भादवि0 थाना बघौच घाट देवरिया
4.मु0अ0सं0 04/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बघौच घाट देवरिया
5.मु0अ0सं0 155/2022 धारा 302/307/120बी भादवि0 थाना मरोड़ा छपरा बिहार (वांछित)
6.मु0अ0सं0 158/2022 धारा 395/412/120बी भादवि0 थाना भगवान बाजार छपरा बिहार (वांछित)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में.प्र0नि0 अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ,प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा स्वाट टीम कुशीनगर, हे0का0 लक्ष्मण सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, हे0का0 राकेश गौड़ थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,हे0का0 सत्यनरायन राय थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर,का0 जयहिन्द यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,का0 अजित पटेल थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,उ0नि0 मुबारक अली स्वाट टीम कुशीनगर,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर,का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर,का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम कुशीनगर,का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर, का0 सचिन कुमार स्वाट टीम कुशीनगर,.का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम कुशीनगर, का0 नरेन्द्र यादव थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, का0 मनोज कुमार यादव थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर
उपस्थित रही।