डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 01 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की गई।
उन्होंने अभियान से जुड़े समस्त हितधारकों को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए अभियान 01 अगस्त से प्रारंभ होगा, जिसमें बीएलओ घर-घर भ्रमण करके मतदाताओं का आधार नंबर एकत्र करेंगे।
इस क्रम में जानकारी देते हुए ए डी एम ने बताया कि आगामी 07 अगस्त एवं 21 अगस्त को समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प हेतु तिथियां निर्धारित की गई है।
समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि आधार नंबर एकत्रीकरण पूर्णतया स्वैच्छिक और गोपनीय है।आधार नंबर की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी और उसे किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। विशेष कैंप के दिन कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल, विलोपित अथवा संशोधित कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फॉर्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित फार्म को भरने में उनकी सहायता भी की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा आधार नंबर एकत्रीकरण कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि जनपद में स्वीप के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह बनाये गए हैं। ए डी एम ने बताया कि स्वीप प्रोग्राम विशेष रूप से विभिन्न डिग्री और इंटर कॉलेज में चलाए जाएंगे जहां इलेक्टोरल विद लिटरेसी क्लब/ मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय से भीम सिंह, निर्मल कुमार, मकसूद, शशि व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में जिला संयोजक भाजपा केशव नाथ उपाध्याय, सदस्य समाजवादी पार्टी बजरंगी यादव, जिला उपाध्यक्ष आर एल डी श्रीनाथ यादव, सीपीआईएम के जिला मंत्री अयोध्या लाल श्रीवास्तव, एनसीपी से गोपाल सिंह तथा जिला सचिव बीएसपी सुभाष भास्कर उपस्थित रहे।

1 COMMENT

  1. Another important component is that if you are an elderly person, travel insurance intended for pensioners is something you need to really take into consideration. The more mature you are, greater at risk you’re for allowing something negative happen to you while in most foreign countries. If you are certainly not covered by a few comprehensive insurance, you could have many serious complications. Thanks for giving your suggestions on this web site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here