डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा-कुशीनगर जिले के थाना खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा मदनपुर भेड़ीहारी नहर में गिरने से एक युवक लापता हो गया। जिसको खोजबीन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है । बताते चलें खड्डा थाना अंतर्गत ग्राम सभा मदनपुर भेड़ीहारी में बीते कल दिनांक 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को उक्त ग्रामसभा निवासी उमेश चौहान पुत्र स्वर्गीय पारस चौहान उम्र 26 वर्ष मदनपुर भेडीहारी नहर के पुल पर बैठा था मिली सूचना के अनुसार युवक अचानक नहर में गिर गया और नहर में तेज धारा होने के कारण डूब गया।
उमेश चौहान का फाइल फोटो
ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने नहर में खोजबीन शुरू कर दिया। लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला। सुबह फिर गोताखोरों द्वारा खोजबीन शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने बताया की यह घटना सत्य है, पुलिस प्रशासन भी आई थी और आज सुबह से ही खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक इस युवक का पता नहीं चल सका।
Leading cryptocurrency exchange with over 1400+ cryptocurrencies & stablecoins such as Bitcoin ✓ Ethereum ✓ Dogecoin ✓ Start trading crypto with Gate.io now!
gate.io