समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयीं है पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में उनके जल्द स्वस्थ होने और उन्हें लंबी आयु के लिए नॉर्मल स्थित मुबारक़ खाँ शहीद के मजार पर चादर पोशी की गई एवं उनके सेहत सलामती के लिए दुआ मांगी गई समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रक्षा मंत्री गरीबो,किसानों, मज़दूरों,छात्रों, नौजवानों के मसीहा धरती पुत्र मा0 मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य ठीक होने के लिये आज नॉर्मल स्थित मुबारक खान शहीद की दरगाह पर जाकर चादर पोशी की गई एवं उनकी सेहत एवं सलामती के लिए दुआ मांगी गई नेता जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो नेताजी मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयीं है उनका इलाज चल रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है नेताजी शीघ्र स्वस्थ हो इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जितेंद्र सिंह मुन्नी लाल यादव अमरेन्द्र निषाद हाजी शकील अंसारी शहाब अंसारी संजय सिंह सैंथवार राजेन्द्र यादव कमर कुरैशी राजू राहुल गुप्ता मोहम्मद कैश केशव यादव आफताब अहमद नौशाद भाई आदि मौजूद रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here