डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर परिसर में बुद्ध वन पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे, विधायक कुशीनगर पी एन पाठक, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा एयरपोर्ट सिटी साइड परिसर में बुद्ध वन परिसर का
फीता काटकर उद्घाटन किया गया। ततपश्चात मा0भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े विशेष वृक्षों का गणमान्यों द्वारा रोपण किया गया। एयरपोर्ट सिटी साइट कुशीनगर में पूजा अर्चना के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मा0 सांसद कुशीनगर द्वारा कहा गया कि वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों का संरक्षण भी किया जाए। विदित हो किभगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े वृक्षों में पीपल, जामुन, साल, आम्र आदि प्रमुख हैं।