डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर। आज दिनांक 30.07.2022 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी पड़रौना निरीक्षक श्रीमती सुमन सिंह द्वारा जनसुनवाई की गयी जनसुनवाई के दौरान सरिता देवी पत्नी रंकज पाण्डेय सा0 पटखौली थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व आवेदिका के पति रंकज, 2.निशा देवी पुत्री किशोर निषाद सा0 जंगल नौगांवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर व आवेदिका के पति मनीष में पति पत्नी का विवाद था उपरोक्त लोगो की बातें सुनी व समझी गई व काउंसलिंग की गई। मौके पर उपस्थित म0हे0का0 सुनीता यादव, म0का0 संजू वर्मा, म0का0 शशि उपाध्याय द्वारा काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान उपरोक्त पति-पत्नी को समझाया बुझाया गया उपरोक्त पति पत्नी एक दूसरे के गलतियों को भुलाकर बिना किसी जोर जबरदस्ती के साथ में रहने के लिए तैयार हो गए तत्पश्चात महिला थाना से विदा किया गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here