डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 137/22 धारा 363/366/376 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त राजेश उर्फ लक्कू पुत्र कैलाश निवासी सिंगहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 137/22 धारा 363/366/376 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त
राजेश उर्फ लक्कू पुत्र कैलाश साकिन सिंगहां थाना रामकोला जिला कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 भरत राम मिश्रा थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर ,आरक्षी रोहित सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर ,आरक्षी रामविलास यादव थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर उपस्थित थे।
Your blog is always a great read. Thanks for writing it!