डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर।
आज दिनांक 2 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को जिलाधिकारी कुशीनगर एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा आज तहसील खड्डा के बाढ़ प्रभावित इलाके ग्राम महादेवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान उन्होंने बाढ़ बचाव हेतु शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था, सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने ग्राम प्रधान से बातचीत के क्रम में यह पूछा कि
रेता क्षेत्र के गांव में पानी अंदर घुस जाने को लेकर उन्होंने बताया कि उन क्षेत्रों में नाव की व्यवस्था की गई है, कम्युनिटी किचन शुरू किया जाएगा तथा बाढ़ बचाव हेतु आवश्यक सामग्री की पहले से व्यवस्था कर ली गई है। इस क्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र हेतु एक नायब तहसीलदार की पोस्टिंग स्थाई तौर पर उक्त स्थल पर कर दी गई है तथा एसडीआरएफ की टीम को भी स्थाई तौर पर लगाया जा रहा है। बाढ़ की विभीषिका से ग्रामीणों को बचाने के लिए बचाव कार्यों के संबंध में उन्होंने कहा कि बांध को सुरक्षित रखने संबंधी सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वास्थ्य की सुविधाओं को लेकर मेडिकल टीम लगी है तथा नगरपालिका व नगर पंचायत को एक-एक मोबाइल एंबुलेंस मुहैया करवाए गए हैं। उक्त स्थल हेतु डॉक्टर की तैनाती की गई है तथा पशु डॉक्टर को भी तैनात किया गया है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड महेश कुमार सिंह, तहसीलदार खड्डा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
Merci pour votre article जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा तहसील खड्डा के बाढ़ प्रभावित इलाके ग्राम महदेवा का निरीक्षण किया गया.