डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वाछिंत/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.08.2022 को थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 368/22 धारा 419,420 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त धनन्जय राय पुत्र हरिकेश राय साकिन अशोकवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 नागेन्द्र सिंह मय फोर्स थाना को0 पडरौना जनपद कुशीगनर उपस्थित थे।
थाना को0 पड़रौना पुलिस द्वारा धोखा-धड़ी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्ता

What?s Happening i am new to this, I stumbled upon this I have found It positively useful and it has aided me out loads. I hope to contribute & aid other users like its aided me. Good job.