डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र सदर महाराजगंज संवाददाता की रिपोर्ट।
आज दिनांक 3 अगस्त 2005 दिन बुधवार को पिपरारसूलपुर प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज मौर्य द्वारा किया गया। विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चे प्राइवेट विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पीछे छोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस, जूता, मूल्य के अलावा किताबों का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने

कहा कि प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले छात्र भी अब अधिकारी बनने के योग्य हो रहे हैं। ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने कहा कि विद्यालयों में सभी प्रकार के समस्याओं का निदान ग्राम प्रधान स्तर से किया जाता है। गांव के विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा रही है जिससे गांव के बच्चे पढ़ लिख कर जिले का नाम रोशन करेंगे। बीईओ फरेंदा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं छात्रों के अलावा उनके अभिभावक को भी समय-समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों और अभिभावकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके। इस मौके पर जिला समन्वयक अनुपम पाल, सत्य प्रकाश वर्मा, निमिषा सिंह, प्रधानाध्यापिका किरण त्रिपाठी के अलावा तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद मौर्य, मंडल महामंत्री सूर्य नाथ शर्मा, प्रधान ऋषि देव , प्रधान सच्चिदानंद मौर्य, विनोद गुप्ता, संजीव शुक्ला ,राकेश तिवारी, प्रदीप गौड़ के अलावा तमाम अभिभावक एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

4 COMMENTS

  1. Explore Shalinishalu’s board “kannada actress” on Pinterest.
    See more ideas about actors images, actor photo, actors.

    Pinterest. Today. Explore. When the auto-complete
    results are available, use the up and down arrows to
    review and Enter to select. Touch device users can explore by touch or with swipe gestures.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here