डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.08.2022 को थाना तुर्कपट्टी साइबर हेल्प डेस्क द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना जिसमें आवेदक की गलती से दूसरे के खाते में PAYTM द्वारा 3003/- रूपये चला गया था। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच कर उस व्यक्ति से सम्पर्क कर आवेदिका के खाते में सम्पूर्ण धनराशी वापस कराया गया ।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षकआशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,कम्प्यूटर ऑपरेटर अमन कुमार गुप्ता थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,म0का0 अंजली सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।
This is a very thought-provoking post!
Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it. Glance advanced to more introduced agreeable from you! By the way, how could we be in contact?