सिद्धार्थ नगर जिले के नेपाल बॉर्डर ककरहवा बाजार में पूर्वांचल बैंक में आधार कार्ड बनवाने को लेकर ब्रांच मैनेजर व आधार ऑपरेटर की मनमानी को लेकर आम जनता में आक्रोश मचा हुआ है। जिसमे आधार कार्ड की फीस की कोई सीमा नहीं है, गरीबो से मनमानी पैसा लिया जा रहा है ।
,कही 100 तो कही 200 तो कही 300 तो कही 400 जिसकी कोई सीमा नहीं है ।आपको बताते चले कि
ना ही कोई अधिकारी उस पर नजर डालने की प्रयास कर रहे हैं। वही यह पूर्वांचल बैंक के ब्रांच मैनेजर की उपस्थिति में आधार का काम करवाया जाता है।
जिसको लेकर जिन गरीबों के पास पैसा नही उन्हें भगा दिया जाता है।