डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र खड्डा अंतर्गत ग्रामसभा भैसहां के ठीक सामने 4 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को नारायणी नदी में नाव से लकड़ी पकड़ रहे दो व्यक्ति नाव पलटने से डूबने लगे कुछ दूरी पर रहे दूसरे नाव वालों ने देखा तो डूब रहे व्यक्तियों को किसी तरह बचा लिया बताते चलें कि थाना हनुमानगंज के ग्राम सभा हनुमानगंज निवासी रमाकांत व कैलाश मल्लाह गुरुवार को अपने निजी नाव लेकर गण्डक नदी में लकड़ी निकाल रहे थे कि उसी समय नाव पलट गई और दोनों मल्लाह तेज धारा में बहने लगे किसी तरह लकड़ी के सहारे जान बचाते हुए मदद की गुहार लगाई तो कुछ दूरी पर मौजूद अन्य नाविकों ने उन्हें देख बचाव कार्य के लिए अपने नाव से वहां पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिए।
खड्डा : नाव पलटने से दो व्यक्ति को डूबता देख दूसरे नाव वालों ने बचाया
