डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्ड/कुशीनगर ।
आज दिनांक 5 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को नगर पंचायत खड्डा के सुभाष चौक पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई भ्रष्टाचार एवं अन्याय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी धनंजय सिंह पहलवान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार के विरोध में खड्डा नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकालकर सरकार

विरोधी नारे लगाते हुए खड्डा तहसील परिसर में पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। तथा गैस के बढ़ते दामों को कम करने को लेकर खाली गैस सिलेंडर दिखाकर विरोध किया। डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र को धनंजय सिंह पहलवान ने बताया कि यह आवाज महंगाई व अन्याय के खिलाफ उठी है। ये आवाज़ अब नहीं दबेगी।

क्योंकि अब उस एक आवाज़ के लिए लड़ने वाले करोड़ों लोगों का साथ मिल चुका है।
प्रदर्शन के दौरान परशुराम यादव, एन टी खान, प्रकाश बहादुर मास्टर, स्वामी नाथ यादव, प्रवीण सिंह, अजय सिंह, हुसैन, अब्बास, मुबारक अंसारी, दिलीप सिंह, लक्ष्मी शंकर सिंह, जवाहर प्रसाद एवं सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

4 COMMENTS

  1. Classic graphic novel collection Contents: Act 1: Act
    l scene 1 ; Act 1 scene 2 ; Act 1, scene 3 ; Act 1 scene 4 ;
    Act 1 scene 5 ; Act 1 scene 6 ; Act 1 scene 7. Summary: In graphic novel format, presents an adaptation of Shakespeare’s classic tale about
    a man who kills his king after hearing the prophesies of three witches.
    Subject(s).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here