डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा अवैध शराब विक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.08.2022 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिहार सीमा पुल गोबरही के पहले से एक अदद आउटलेण्डर लग्जरी कार वाहन पर
फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर 1.रितू पुत्र राजेश निवासी चैनत थाना हांसी जिला हिसार हरियाणा, 2.साहिल शर्मा पुत्र सुरेश निवासी कोट थाना विवानी जिला विवानी हरियाणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 342 बोतल 750 ML मेक डावल नं0 1 व 106 शीशी इम्पीरियल ब्लू 180 ML व 52 शीशी आफिसर च्वाईस 180 ML हरियाणा निर्मित शराब कीमत लगभग 2,28,900/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 378/22 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण बरामदगी-*
1. एक अदद लग्जरी आउटलेण्डर कार (रजि0 नं0 CG 07 AA 0011) जिस पर आगे- पीछे CG 07 BD 1100 का फर्जी नं0 प्लेट लगा हुआ है तथा शीशे पर ARMY लिखा है। ( अनुमानित लागत करीब 25 लाख रूपया)
2. 342 बोतल 750 ML मेक डावल नं0 1
3.106 शीशी इम्पीरियल ब्लू 180 ML
4. 52 शीशी आफिसर च्वाईस 180 ML (सभी बोतल पर फार सेल इन हरियाणा लिखा हुआ)
( कुल शराब 500 शीशी, कुल 284.94 ली0 अनुमाति लागत लगभग 2,28,900/- रु0)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 राज प्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,व0उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,उ0नि0 वेद प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,का0 रणजीत सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,का0 अंकुर सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,का0 ज्ञान सूर्यवंशी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,हे0का0 अखिलेश यादव 2 थानाको0 पडरौना जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।