जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के मद्देनजर आज शहीद स्मारक सेवरही का निरीक्षण किया गया। शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया यह स्थल जनपद का एक महत्वपूर्ण स्थल है। वहां उन्होंने सफाई व सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। शहीद स्थल पर 15 अगस्त को झंडारोहण के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। विदित हो कि शहीद स्मारक स्थल सेवरही पर 11 शहीदो के नाम अंकित है जिनकी स्वतंत्रता संग्राम में महती भूमिका रही थी। इस स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी आगमन हो चुका है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण, अधिशासी अभियंता सेवरही आदि मौजूद रहे।