डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा आज जनपद में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने सहजवलिया में बने जल जीवन निगम के स्टोर का निरीक्षण किया , पिपरासी में निर्माणाधीन प्लांट और पिपरासी ग्राम में ग्रामीण के घर जाकर नल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदय ने पिपरासी प्लांट पर मोटर, सोलर पैनल का निरीक्षण किया तथा इस क्रम में
पिपरासी गांव में ग्रामीण के घर जाकर पाइप और नल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया की पाइप और नल लगे था, किंतु पानी नहीं आ रहा था। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र उपाध्याय को चेतावनी दी कि गलत डाटा देकर गुमराह ना किया जाए।

जलापूर्ति के संबंध में सही डाटा नहीं देने पर संबंधित के खिलाफ एफ आई आर की कार्यवाही तक की जाएगी। उन्होंने उपस्थित जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि पानी की आपूर्ति समय से हो जानी चाहिए नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष तिवारी, सीनियर अभियंता जल जीवन मिशन प्रभाकर राव, अवर अभियंता सुमित, सहायक अभियंता अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।















