डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र रामकोला कुशीनगर । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिलीप कुशवाहा के द्वारा आज दिनांक 06 अगस्त 2022 दिन शनिवार को रामकोला ब्लाक ग्राम सभा तरकुलवा खोटही, शिवपुर मठिया और पडरी में हर घर तिरंगा व युवा मंडल विकास अभियान
चलाकर लोगों को जागरूक किया है। जिसमें तिरंगा देकर यह बताया गया कि आप भी अपने अपने घर तथा अन्य लोगों को भी हर घर तिरंगा फहराने हेतु जागरूक करें तथा अपने घर, छत के ऊपर तिरंगा झंडा को फहराए और हर घर तिरंगा अभियान में अपना सहभागिता प्रस्तुत करें।