• डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
    डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु प्रथम चरण की समय सीमा समाप्त हो गयी है। द्वितीय चरण हेतु दिनांक 11 जुलाई 2022 से 22 अगस्त 2022 का समय।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर / अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु प्रथम चरण की समय सीमा समाप्त हो गयी है। द्वितीय चरण हेतु दिनांक 11 जुलाई 2022 से 22 अगस्त 2022 का समय निर्धारित है। उक्त तिथि अन्तर्गत मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर / अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना, मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में सेमेस्टर के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार एफिलिएटिंग एजेंसी / विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु तिथि निर्धारित है। अब तक अधिकांश दशमोत्तर संस्थानों द्वारा मास्टर डाटावेस पूर्ण नही किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के दशमोत्तर संस्थान अपने संस्था से सम्बन्धित मास्टर डाटावेस दिनांक 22 अगस्त 2022 तक पूर्ण कर लें । समयान्तर्गत मास्टर डाटावेस पूर्ण न करने पर छात्रवृत्ति आन लाइन करने हेतु पाठ्यक्रम प्रदर्शित नही होगा, जिससे छात्र छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन नही कर सकेंगे जिसके लिए संस्थान स्वयं जिम्मेदार होगा। अतएव संस्थान ससमय अपना मास्टर डाटावेस पूर्ण करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

26 COMMENTS

  1. 2011; 20 11 1603 1608 buy cialis Using in vitro and in vivo approaches, we find that tamoxifen, in addition to enhancing neutrophil chemotaxis and phagocytosis, strongly promotes the formation of DNA based neutrophil extracellular traps NETs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here