डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.08.2022 को थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त कन्हैया कुशवाहा पुत्र लालबचन साकिन इन्द्रानगर थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मौके से एक अदद ट्रैक्टर की बैटरी 12 बोल्ट व 02 लोहा काटने वाला ब्लेड बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 392/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 में व मु0अ0सं0 386/2022 धारा 420/406/411 भा0द0वि0 से संबंन्धित अभियुक्त सिकाराम पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह सा0 काशीराम आवास पुरवा चौराहा थाना कोतवाली देवरिया जनपद देवरिया को 3000 रूपये नगद व एक नकली कागज की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 रामजनम यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 दीपक यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 दीपक कुमार थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 पंकज कुमार थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 फैजे आलम थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 रजनीश यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।
Hello! I simply wish to offer you a big thumbs up for the excellent information you have here on this post. I am coming back to your web site for more soon.
The more you play, SLOT the more fun The more you spin, the more chances you have to enter free spins. Auto type must only spin PG SLOT slots.